Agralivenews:ट्रांस यमुना क्षेत्र की युवती ने दो युवकों पर बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। युवती के अनुसार परिचित युवक ने दूसरे युवक से दोस्ती कराई । इसके बाद युवक ने मंदिर में शादी कर किराए में रखा। उसके शादी शुदा होने की जानकारी मिलने पर विरोध करने पर दोनों ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। युवती और उसकी मां से मारपीट कि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।