
आगरा में शुक्रवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 73 हो गई है। वहीं, आठ नए संक्रमित मिलने से मरीजों का आंकड़ा भी 1124 पर पहुंच गया है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इस जानकारी की पुष्टि की।
जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के 65 वर्षीय संक्रमित रोगी को सेप्टीसीमिया होने से फेफड़ों में तकलीफ थी। एसएन मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था, जहां उनकी मृत्यु हो गई है ।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आठ और नए मरीज मिले हैं। छह मरीज डिस्चार्ज किये हैं। जिले में अब तक 1124 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 914 मरीज स्वस्थ्य होकर घर पहुँच चुके हैं। अभी 137 संक्रमितों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
8688 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी
स्वास्थ्य विभाग की 47 टीमों ने विभव नगर, जगदीशपुरा, अरेला, लॉयर्स कॉलोनी, कृष्णा एन्क्लेव, देवरी रोड, मंटोला, यमुना ब्रिज, कमला नगर, खंदारी, बोदला, सुभाष नगर, राजनगर, राजामंडी, ईश्वर नगर, ककरैठा के 2050 घरों के 8688 लोगों की सेहत की स्क्रीनिंग की है । इन्हीं क्षेत्रों में 28 स्थानों पर शिविर लगाकर 669 पुरुष, 657 महिलाएं और 114 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी है ।
इसमें 19 मधुमेह और 13 उच्च रक्तचाप के मरीज मिले है । 21 को खुजली-दाद, 18 को दांतों की परेशानी भी मिली। पेट दर्द, उल्टी-दस्त, नेत्र रोग समेत अन्य परेशानी के करीब 129 मरीज पाए गए । स्वास्थ्य सर्वे प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि सभी को घरों से बेवजह बाहर न निकलने को भी जागरूक किया गया है।