Agra Live News:
कोटा बैराज के 2 दरवाजे खोले गए—56,000 क्यूसेक पानी छोड़ा, बारिश से चंबल नदी का जलस्तर 121 मी पर पहुँच, नदी किनारे सहित प्रभावित गांवों में अलर्ट जारी
मानसून की तेज बारिश के चलते कोटा बैराज में दो स्लूज गेट खोलकर 56,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया सम्मानित बैराज के औसत स्तर से काफी ऊपर जलस्तर बना।
चंबल नदी का जलस्तर 121 मी तक बढ़ा और वु वर्तमान में स्थिर अवस्था में 119–121 मीटर की ऊँचाई पर टिका हुआ है।
नदी किनारे बसे तटवर्ती गांवों में अलर्ट जारी किया गया, प्रशासन ने संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी कर रखी है।
अनुमान है कि अगले 2–3 दिनों तक यही निकासी जारी रहेगी, उसके बाद जलस्थितियों में स्थिरता देखी जा सकती है।