अलीगढ़ में तैनात एक हेड कांस्टेबल को गुरुवार सुबह उस वक्त ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया, जब वह चोरी-छिपे एक घर से निकलने की कोशिश कर रहा था। दरअसल, सिपाही अपनी ममेरी साली से मिलने के लिए गांव आया था, लेकिन बात कुछ और ही बन गई।
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद के वचगांव निवासी अवनीश अलीगढ़ पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। गुरुवार सुबह करीब चार बजे वे नंदलालपुर गांव स्थित अपनी ममेरी साली प्रियंका से मिलने पहुंचे थे। प्रियंका उन्हें घर के अंदर छोड़कर कहीं बाहर चली गईं और दरवाजे पर ताला लगाकर चली गईं।
कुछ देर बाद जब अवनीश किसी तरह से घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तो ग्रामीणों को उन पर शक हुआ। लोगों ने उन्हें चोर समझकर पकड़ लिया और बिना कुछ सुने जमकर पिटाई कर दी। बाद में जब मामला सामने आया कि वह एक सिपाही हैं और किसी रिश्तेदार के घर आए थे, तब तक ग्रामीण उन्हें पुलिस के हवाले कर चुके थे।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।