आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव ब्यारा में बृहस्पतिवार की शाम एक नशे में धुत व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना में दौलतराम गंभीर रूप से झुलस गया। घटनास्थल से आई चीखें सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाकर उसकी जान बचाई।
पुलिस के अनुसार, दौलतराम ने घर के बाहर ही यह घटना अंजाम दी। गंभीर हालत में उसे परिजन पहले सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर कर दिया।
सीएचसी के डॉक्टर नीरज ने बताया कि दौलतराम लगभग 80 फीसदी झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।