Agra Live News:प्यार, अविश्वास और खून की साजिश… आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि वो अपनी प्रेमिका से दूर नहीं हो रहा था। मृतक की पहचान ऑटो चालक बिलाल के रूप में हुई है। हत्या में शामिल मुख्य आरोपी फरमान को पुलिस ने मंगलवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
🔴 प्यार बना मौत की वजह
पुलिस के मुताबिक, फरमान को अपनी मौसेरी बहन से प्रेम हो गया था। लेकिन बहन पहले से ही बिलाल से प्रेम संबंध में थी और अब उससे रिश्ता तोड़ना चाहती थी। इसी बीच, फरमान ने बिलाल को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
पत्थर से वार, फिर चाकू से गला-कलाई काटी
ताजगंज क्षेत्र में बिलाल को बहाने से बुलाया गया। आरोपी फरमान और उसका साथी आमिर खान ने पहले उसे शराब पिलाई, फिर सिर पर पत्थर से हमला किया। इसके बाद उसे जोनल पार्क के पास एक प्लॉट में ले जाकर चाकू और ब्लेड से उसकी गर्दन और कलाई पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।
🚓 मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ फरमान
पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी आमिर खान को गिरफ्तार कर लिया था। फरमान की तलाश मंगलवार तड़के पूरी हुई जब गढ़ी देवरी के पास इनर रिंग रोड पर पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को बचाने के लिए फरमान ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी, और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया .