Agra Live News: आगरा के कागारौल क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। विरोध स्वरूप व्यापारियों ने पूरे बाजार को बंद कर दिया और सड़क पर धरने पर बैठ गए। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई एकतरफा और अनुचित है।
बाजार बंद के चलते इलाके में सन्नाटा पसरा रहा और जनजीवन प्रभावित हुआ। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि वरिष्ठ अधिकारी व्यापारियों से बातचीत कर मामले को शांत कराने में जुटे हैं।
व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई की समीक्षा नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा