Agra Live News: शहर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। जब पुलिस को लाश मिली, तब चेहरा इस कदर सड़ चुका था कि पहचान पाना मुश्किल था। मृतक के पिता ने कपड़ों और हाथ में पहनी अंगूठी से बेटे की पहचान की। उन्होंने कहा, “चेहरे को कीड़े खा गए थे… मैं बेटे को देख नहीं पाया, बस उसकी अंगूठी से पहचाना।”
झाड़ियों में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
घटना आगरा के एक बाहरी इलाके की है, जहाँ स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस को एक सड़ी-गली हालत में युवक का शव मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि पुलिस भी पहचान नहीं कर पा रही थी।
पिता की दर्दभरी कहानी
जब शव की जानकारी आसपास के थानों में फैलाई गई, तो एक परिवार थाने पहुंचा। युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा दो दिन पहले लापता हो गया था। उन्होंने बताया, “मैंने जब शव देखा, तो वह पहचानने लायक नहीं था। चेहरे पर कीड़े चल रहे थे। मैंने उसकी शर्ट, जींस और हाथ की अंगूठी से उसे पहचाना।”
परिवार सदमे में
युवक की मौत से उसका परिवार पूरी तरह टूट चुका है। माँ का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता बार-बार यही दोहरा रहे हैं, “काश मैं उसे आखिरी बार ठीक से देख पाता…”।