Agra Live News: डीएम की फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर ठगी की कोशिश, अधिकारियों को भेजे गए मैसेज, केस दर्ज
आगरा – जिले में साइबर ठगों ने नई साजिश रचते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर अधिकारियों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजे और ठगी की कोशिश की। इस मामले में डीएम की तहरीर पर साइबर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
साइबर क्राइम सेल की त्वरित कार्रवाई में फर्जी व्हाट्सएप नंबर को बंद भी करा दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह नंबर थाईलैंड से ऑपरेट किया जा रहा था।
नई टाउनशिप “अटलपुरम” जल्द होगी लॉन्च, 138 हेक्टेयर में बसेगी आधुनिक टाउनशिप | आवेदन जनहित पोर्टल से , लॉटरी से होगा प्लॉट आवंटन – Agra Live News
🔎 फर्जी प्रोफाइल से भेजे गए मैसेज
जानकारी के अनुसार, ठगों ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की प्रोफाइल फोटो लगाकर व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और आगरा के अधिकारियों को मैसेज भेजे।
सबसे पहले यह मैसेज एडीएम प्रशासन आज़ाद भगत सिंह और
अग्निशमन अधिकारी के पास पहुंचे।
दोनों अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत डीएम को सूचित किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने साइबर थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस लाइन में खून से लथपथ मिला सिपाही का शव, साथियों की निकली चीख, गुस्से में हाईवे किया जाम – Agra Live News
🧾 पूर्व में भी हो चुकी है ऐसी कोशिश
आईएएस अरविंद मल्लप्पा बंगारी, जो कि कर्नाटक के मूल निवासी हैं और 2011 बैच के अधिकारी हैं, ने बताया कि वर्ष 2023-24 में जब वे मुजफ्फरनगर के डीएम थे, तब भी इसी प्रकार की ठगी की कोशिश की गई थी।
उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में उन्हें अधिकारियों से लगातार यह जानकारी मिल रही थी कि उनके नाम से कोई व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर धोखाधड़ी की कोशिश कर रहा है।
🌐 विदेश से संचालित हो रहा था नंबर
जांच में यह बात भी सामने आई कि यह फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट भारत के बाहर, specifically थाईलैंड से ऑपरेट किया जा रहा था। इस तथ्य के आधार पर साइबर क्राइम सेल अब अंतरराष्ट्रीय साइबर नेटवर्क की भी पड़ताल कर रही है।
👮 कानूनी कार्रवाई जारी
डीएम की शिकायत पर अज्ञात साइबर अपराधी के विरुद्ध आईटी एक्ट व भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जल्द ही अपराधी की पहचान की जाएगी।
📣 डीएम ने की अपील
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जनता और अधिकारियों से अपील की है कि
“कोई भी व्हाट्सएप मैसेज जो संदिग्ध लगे या किसी प्रकार की मांग करे, उस पर तुरंत प्रतिक्रिया न दें। पहले संबंधित अधिकारी से सीधे संपर्क करें और जानकारी की पुष्टि करें।”