Agra Live News: प्राथमिक विद्यालय का गेट गिरा, पांचवीं कक्षा की छात्रा की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
आगरा ज़िले के पिनाहट ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत बलाई के उप गांव पोखर गगन में गुरुवार शाम को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। गांव के प्राथमिक विद्यालय के गेट का पिलर अचानक भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर कक्षा पांच में पढ़ने वाली 10 वर्षीय छात्रा चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
🏫 खेलते समय हुआ हादसा
गांव निवासी केशव वर्मा, जो कि किसान हैं, की बेटी चांदनी गुरुवार शाम करीब चार बजे अपने घर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। चांदनी स्कूल के गेट पर चढ़कर झूला झूल रही थी कि तभी गेट के साथ लगा पिलर अचानक ढह गया और लोहे का भारी गेट उसके ऊपर गिर पड़ा।
😢 ग्रामीणों ने हटाया मलबा, नहीं बच सकी बच्ची
गेट गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और बच्चे मौके पर दौड़े। ग्रामीणों ने तत्काल मलबा हटाया और बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चांदनी को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
🚔 पुलिस और शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी उमेश गौतम ने बताया कि विद्यालय की दीवार में बारिश के कारण सीलन थी। बच्ची गेट पर चढ़ गई थी, जिससे दीवार का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। मामले की जांच की जा रही है।
🏚️ चंद कदमों की दूरी पर था घर
जिस विद्यालय में हादसा हुआ, वह बच्ची चांदनी का ही स्कूल था। उनका घर भी विद्यालय के पास ही स्थित है। पिता केशव वर्मा के तीन बच्चों में चांदनी, बेटे प्रदीप से छोटी थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार टूट चुका है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
📌 कोई तहरीर नहीं दी गई, परिजन सदमे में
पुलिस के अनुसार, अभी तक परिजनों की ओर से किसी प्रकार की लिखित शिकायत (FIR या तहरीर) नहीं दी गई है। बच्ची की मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में है। फिलहाल पुलिस और शिक्षा विभाग मामले की प्राथमिक जांच
कर रहे हैं।