नागपुर में ट्रेन में सेल्फी लेने के दौरान हादसा, फतेहाबाद के अभिषेक की मौत
नागपुर में चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर सेल्फी लेने के दौरान एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। फतेहाबाद के सारंगपुर गांव के निवासी अभिषेक का सिर रेलवे ट्रैक के किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे का पूरा मंजर
अभिषेक चार वर्षों से नागपुर में हलवाई का काम कर रहा था। बुधवार को वह काम के सिलसिले में नागपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर थाना कलमेश्वर क्षेत्र जा रहा था। कार्टन रोड के पास ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर सेल्फी लेने के दौरान उनका सिर रेलवे ट्रैक के पास लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। यह दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि वे तुरंत ही मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
परिवार में मातम, रेलवे सुरक्षा बल ने सूचित किया
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अभिषेक के पास मिले दस्तावेज के आधार पर परिजनों को हादसे की सूचना दी। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे और अविवाहित थे। इस दुखद घटना से परिवार में मातम छा गया है।
पुलिस की लापरवाही ने छीने 17 साल, एक अक्षर की गलती ने निर्दोष को बनाया गैंगस्टर – Agra Live News
सावधानी की जरूरत
यह हादसा एक बार फिर से लोगों को ट्रेन यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता का संदेश देता है। चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होना और सेल्फी लेने जैसी जोखिम भरी हरकतों से बचना चाहिए, वरना इससे जानलेवा हादसे हो सकते हैं।