चलती ट्रेन में सीट को लेकर विवाद, चाकू से हमला कर घायल किया यात्री को – यात्रियों की बहादुरी से टली बड़ी अनहोनी
चलती ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जब एक नशे में धुत युवक ने fellow यात्री पर चाकू से हमला कर दिया। यह सनसनीखेज घटना प्रयागराज से दिल्ली जा रही नॉन-स्टॉप ट्रेन में घटी, जहाँ आदर्श नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रयागराज निवासी आदर्श अचानक हुए हमले से घबरा गया और हमलावर ने उसके गले व दाहिने कंधे पर चाकू से वार कर दिया। हमले के दौरान आदर्श लहूलुहान हो गया, लेकिन ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने साहस दिखाते हुए हमलावर को काबू में कर लिया।
यात्रियों द्वारा तुरंत दी गई सूचना के आधार पर ट्रेन को टूंडला स्टेशन पर रोका गया, जहाँ पहले से तैनात जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) टीमों ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। घायल आदर्श को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार राज्य के मधुबनी जिले के थाना साराघाट अंतर्गत गांव उतारा निवासी अनीश कुमार के रूप में हुई है। आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।
यात्रियों की सूझबूझ से बच गई जान
प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बताया कि हमलावर पूरी तरह नशे में था और वह बार-बार चाकू से वार कर रहा था। उन्होंने बताया कि यदि यात्रियों ने समय रहते हमलावर को न दबोचा होता, तो आदर्श की जान भी जा सकती थी। “गले पर वार करने के दौरान ही हमलावर को पकड़ लिया गया, वरना स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी,” दीपक ने कहा।
आरोपी को भेजा गया जेल
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) टूंडला के थाना प्रभारी अमित कुमार
ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।