स्कूल से लौट रही छात्रा पर फेंका गया संदिग्ध तरल पदार्थ, आगरा में हड़कंप
आगरा – थाना मदन मोहन गेट क्षेत्र में राजश्री टॉकीज के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छठवीं की छात्रा पर एक ऑटो में सवार युवक ने ज्वलनशील पदार्थ जैसा तरल फेंक दिया। छात्रा स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी।
घटना से घबराई छात्रा सड़क पर ही बैठकर रोने लगी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम पहुंची और छात्रा को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा।
चंबल नदी में बाढ़: खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा जलस्तर – Agra Live News
📌 पुलिस का बयान:
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में तरल पदार्थ खतरनाक नहीं था, संभवतः बिना देखे पानी फेंका गया। हालांकि मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज
की जाएगी।