आगरा: कुबेरपुर में तेज रफ्तार बस पलटी, सवारियों में मची चीख-पुकार, शीशे तोड़कर बचाया गया
आगरा – बुधवार रात करीब 11 बजे, शिकोहाबाद से अजमेर जा रही एक निजी बस कुबेरपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार करीब 25 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
आगरा: स्कूल से लौट रही छात्रा पर फेंका गया संदिग्ध तरल, पुलिस जांच में जुटी – Agra Live News
स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारण हाईवे पर आधा घंटे तक जाम लगा रहा, जिसे क्रेन से बस हटाकर बहाल किया गया।
चंबल नदी में बाढ़: खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा जलस्तर – Agra Live News
📍 हादसे की वजह बनी तेज रफ्तार और जलभराव
हादसा बिमला देवी इंटर कॉलेज, कुबेरपुर के सामने हुआ, जहां बारिश के कारण जलभराव था। बताया गया कि तेज रफ्तार में चल रही बस फिसल कर पलट गई
। दरवाजा सड़क की तरफ फंस गया था, जिससे यात्रियों को बाहर निकालने में मुश्किलें आईं।