एसएन मेडिकल कॉलेज से साइबर ठगी का आरोपी फरार, CCTV में कैद हुई भागने की पूरी कहानी
आगरा।
एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग से शुक्रवार रात फरार हुआ साइबर ठगी का आरोपी संकेत यादव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। यह आरोपी जबलपुर (मध्य प्रदेश) का निवासी है और कासगंज जेल में बंद था। पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां से वह चकमा देकर भाग निकला।
CCTV में भागने का पूरा रूट रिकॉर्ड
थाना एमएम गेट पुलिस ने कॉलेज परिसर और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में संकेत यादव वार्ड से बाहर निकलता, फिर गेट पार करता और दौड़ता हुआ नाले की ओर भागता हुआ नजर आया। इसके बाद वह मोती कटरा स्थित हेल्प आगरा कार्यालय के पास और महादेव गली होते हुए नाला कंशखार, फिर नाला चून पचान की तरफ बढ़ा।
इसके आगे वह स्मार्ट सिटी के कैमरों में नजर नहीं आया, जिससे पुलिस को आशंका है कि वह संकरी गलियों से एमजी रोड की ओर निकला और किसी वाहन से फरार हो गया।
परिजनों से भी पूछताछ, लेकिन सुराग नहीं
पुलिस की टीमें जबलपुर स्थित उसके घर भी पहुंचीं, जहां पता चला कि वह अब तक वहां नहीं पहुंचा है। उसकी मां चाय का खोखा चलाती हैं और पिता दिव्यांग हैं। परिजनों ने भी उसके बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है।
गंभीर लापरवाही: बंदीरक्षक सोते रह गए
आरोपी की निगरानी के लिए दो बंदीरक्षक – अजीत पांडे और जयंत कुमार तैनात थे। आरोप है कि रात में दोनों सो गए, जिसका फायदा उठाकर संकेत यादव फरार हो गया। पुलिस इस लापरवाही की भी जांच कर रही है।
DCP सिटी का बयान
डीसीपी सिटी सोनम कुमार
ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज और लोकल इनपुट के आधार पर उसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।