यूपी सरकार का बड़ा एलान: ओडीओपी में अब 5 करोड़ रुपये तक लोन और 50 लाख तक अनुदान
आगरा |
उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ODOP) योजना को नए स्तर पर पहुंचाते हुए उद्यमियों के लिए बड़ी राहत और अवसर का रास्ता खोला है। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने शुक्रवार को आगरा के हरीपर्वत स्थित होटल में आयोजित ‘उद्यम संवाद’ कार्यक्रम में यह महत्वपूर्ण घोषणा की।
🔹 अब मिलेगा बड़ा लोन और अनुदान
मंत्री ने बताया कि अब तक ODOP योजना के अंतर्गत उद्यमियों को 20 लाख रुपये का अनुदान और 2 करोड़ रुपये तक का लोन मिलता था। लेकिन अब अनुदान को बढ़ाकर 50 लाख रुपये और लोन को 5 करोड़ रुपये तक कर दिया गया है—जो कि पहले की तुलना में ढाई गुना ज़्यादा है। यह फैसला छोटे और मध्यम उद्यमों को विस्तार में बड़ी मदद देगा।
🔸 तहसील स्तर तक होगा औद्योगिक विस्तार
राकेश सचान ने कहा कि अब तहसील स्तर के उत्पादों को भी इस योजना में शामिल कर स्थानीय स्तर पर विकास और रोज़गार को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने आलू प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की भी बात कही और बताया कि 111.5 करोड़ रुपये की लागत से केंद्र सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र के लिए धन स्वीकृत किया गया है। इससे न केवल उन्नत बीज तैयार होंगे, बल्कि आलू का निर्यात और किसानों की आय भी बढ़ेगी।
🌆 काशी, अयोध्या के बाद अब मथुरा और आगरा की बारी
एमएसएमई मंत्री ने कहा कि काशी और अयोध्या की तरह अब मथुरा और आगरा में भी विकास के व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। मथुरा में 50 हजार करोड़ रुपये से विकास योजनाएं चल रही हैं, जिससे इसकी पहचान धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में और मजबूत होगी।
🏭 आगरा में ODOP के नए उत्पाद शामिल होंगे
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने जानकारी दी कि अभी तक आगरा में पेठा, फुटवियर और संगमरमर पर पच्चीकारी को ODOP में शामिल किया गया है। अब ब्रश, फूड प्रोसेसिंग, चांदी की पायल और जरदौजी को भी शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
🏅 उद्यमियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के समापन पर एमएसएमई विभाग द्वारा 11 विशिष्ट उद्यमियों को सम्मानित
भी किया गया।