15 कॉलोनियों में सुबह पानी संकट, शाम से सामान्य होगी आपूर्ति
Agra Live News: शहर की 15 से अधिक कॉलोनियों को जोड़ने वाली मुख्य पेयजल पाइपलाइन की शिफ्टिंग का कार्य रविवार सुबह पूरा कर लिया गया। इस कार्य के बाद रविवार सुबह की सप्लाई कम प्रेशर के कारण प्रभावित रही, जिससे अधिकांश घरों तक पानी नहीं पहुंच सका।
नगर निगम जलकल विभाग के अनुसार, सुबह की सप्लाई केवल लो प्रेशर पर दी गई थी ताकि पाइपलाइन को स्थिर रूप से चालू किया जा सके। कई क्षेत्रों में लोग खाली बाल्टी और टंकी लेकर परेशान नजर आए। हालांकि, विभाग ने आश्वासन दिया है कि रविवार शाम से पानी की सप्लाई पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।