प्रेम संबंधों में बाधक बना पति, प्रेमी ने किया जानलेवा हमला
फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में प्रेम संबंधों के चलते एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शादीशुदा महिला के प्रेमी ने उसके पति की हत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि प्रेमिका के साथ रिश्ते में बाधा बनने पर प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद जब ग्रामीणों ने शोर मचाया और दौड़ लगाई, तो हमलावर मरणासन्न हालत में घायल को वहीं छोड़कर भागने लगे। इस दौरान दो हमलावरों को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद आगरा रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी .