Agra Live News: पुरानी मंडी में क्षतिग्रस्त सीवर से परेशान लोग, मेट्रो करेगी मरम्मत — संभव दिवस में नगर आयुक्त को मिलीं कई शिकायतें
आगरा के पुरानी मंडी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सीवर लाइन की समस्या को लेकर नगर निगम ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) से इसकी तत्काल मरम्मत कराने को कहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि इस मरम्मत पर आने वाला खर्च यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ही वहन करेगा।
मेट्रो परियोजना से जुड़ी समस्याएं भी आईं सामने:
एमजी रोड पर मिट्टी की सफाई नहीं किए जाने से उड़ रही धूल को लेकर भी शिकायतें मिलीं।
नगर आयुक्त ने इन समस्याओं के निराकरण के निर्देश मेट्रो अधिकारियों को दिए हैं।
Agra Live News: ‘स्कूल में बम है, सब मारे जाओगे…’ — आगरा के दो स्कूलों को मिली धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप; तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला – Agra Live News
संभव दिवस पर मिला जनसुनवाई में फीडबैक:
मंगलवार को आयोजित संभव दिवस में नगर आयुक्त के समक्ष सीवर से संबंधित कई शिकायतें आईं।
प्रमुख शिकायतें:
उमेश अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सुमन चाहर, आरके लवानियां आदि ने उर्खरा रोड स्थित फूलकली स्कूल के पास चोक पड़ी सीवर को खुलवाने की मांग की।
मंटोला निवासी इमरान ने नाले के पास टूटी पुलिया की मरम्मत की बात रखी।
मउ रोड स्थित सिद्धार्थ एंक्लेव के अर्पित बंसल ने क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
- धर्मांतरण मामले में फिरोजाबाद का रहमान गिरफ्तार, रोहतक की युवती को कराया गया मुक्त – Agra Live News
अधिकारियों की उपस्थिति:
संभव दिवस में नगर आयुक्त के साथ-साथ:
अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी
अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार
मुख्य अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) अजय कुमार राम
- महाप्रबंधक, जलकल विभाग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
- बाइक सवार कांवड़ियों को कैंटर ने रौंदा — एक की मौत, दो गंभीर घायल; चालक मौके से फरार – Agra Live News
निष्कर्ष:
नगर निगम ने यूपी मेट्रो को जिम्मेदारी सौंपते हुए चेताया है कि समस्याएं समय से हल की जाएं, ताकि आमजन को राहत मिल सके। आने वाले दिनों में इन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी ली जाएगी।