आगरा मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को ताज ट्रेपेजियम जोन प्रदूषण प्राधिकरण (टीटीजेड) की 64वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण और निर्माण एवं ध्वस्तीकरण (C&D) कचरा प्रबंधन नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश जारी किए गए।
मंडलायुक्त ने सीएंडडी वेस्ट और पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने वाली फर्मों की पहचान कर उनसे क्षतिपूर्ति वसूलने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिससे जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
इसके अतिरिक्त बैठक में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में ठोस कूड़ा प्रबंधन के लिए केवल CNG वाहन खरीदे जाने की नीति की समीक्षा भी की गई। आगरा की नगर निकायों ने इस निर्देश का पालन किया है, जबकि मथुरा, एटा, हाथरस और भरतपुर से कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। मंडलायुक्त ने संबंधित निकायों से शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
इस बैठक का उद्देश्य टीटीजेड क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को सुदृढ़ बनाना और प्रदूषण नियंत्रण के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करना था।