आगरा को मिलेगा बड़ा फायदा, जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा मेगा फुटवियर एंड लेदर पार्क
आगरा के जूता कारोबारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। जेवर एयरपोर्ट के पास बनने वाले मेगा फुटवियर एंड लेदर पार्क से आगरा के जूता उद्योग को कई फायदे मिलने वाले हैं। पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील ताजमहल क्षेत्र के कारण आगरा के उद्यमी नए जूता उद्योग स्थापित करने में असमर्थ थे। ऐसे में यह नया पार्क कारोबारियों के लिए सुनहरा मौका साबित होगा।
जूता कारोबार के जानकारों का कहना है कि जेवर एयरपोर्ट के पास उद्यमी एक से दो एकड़ की भूमि खरीदकर नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर सकेंगे। न्यू आगरा अर्बन सिटी के विकास के साथ यहां आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में तेजी आएगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
यह परियोजना न केवल आगरा के जूता कारोबार को नई दिशा देगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी।
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर-8 में 100 एकड़ भूमि पर मेगा फुटवियर एंड लेदर पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा है। इस परियोजना में करीब 3000 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे आगरा और आस-पास के क्षेत्र के जूता उद्योग को भारी लाभ मिलने की उम्मीद है।
यीडा ने जेवर से आगरा तक न्यू आगरा अर्बन सेंटर के लिए मास्टर प्लान 2041 तैयार किया है, जिसका प्रजेंटेशन हाल ही में आगरा में स्टेकहोल्डर्स के साथ किया गया। इस अवसर पर आगरा के जूता उद्यमियों ने फुटवियर पार्क के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग भी की।
बृहस्पतिवार को फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद (डीसीएफएलआई) के चेयरमैन पूरन डावर के नेतृत्व में जूता उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा में यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह से भी इस विषय पर बैठक की