उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को औद्योगिक इकाइयों के फैक्टरी एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी और क्षेत्रीय प्रबंधक सी. के. मौर्य मौजूद रहे।
शिविर के दौरान उद्यमी संगठनों के सदस्यों और स्थानीय उद्यमियों को फैक्टरी एक्ट के तहत आवश्यक दस्तावेज, पंजीकरण प्रक्रिया और मानदंडों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि फैक्टरी एक्ट के अंतर्गत इकाइयों का पंजीकरण अब पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जा सकता है।
सहायक निदेशक, फैक्ट्रीज टीना भाटिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के एकल विंडो सिस्टम ‘निवेश मित्र’ पोर्टल के जरिए आवश्यक प्रपत्रों को अपलोड कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद श्रम विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी और संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य उद्यमियों को समयबद्ध और पारदर्शी सेवा प्रदान करना है, जिससे औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं संचालन में आ रही बाधाएं दूर की जा सकें।