Agra Live News: आगरा कैंट स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित रोजगार मेले में पांच विभागों के 100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे, जिनमें बेहतर भविष्य की उम्मीद नजर आई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे को पारदर्शिता के साथ पूरा किया जा रहा है। देश के 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों में अब तक 51 हजार से अधिक को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं।
एक तरफ किलकारी, दूसरी तरफ चिता… मनीष की असमय मौत ने खुशी को मातम में बदल दिया। – Agra Live News
आगरा में रेलवे में 60, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में 22, डिफेंस में 7, डाक विभाग में 6 और बैंक में 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी प्रसारित किया गया। डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं।