तनाव में युवक चढ़ा आगरा फ्लाईओवर पर!
Agra Live News:पत्नी से विवाद के बाद इनर रिंग रोड पर लिया खतरनाक कदम, सिपाही ने समय रहते बचाई जान
पत्नी से विवाद के बाद मानसिक तनाव में आए एक युवक ने मंगलवार को इनर रिंग रोड स्थित फ्लाईओवर पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर पहुंचकर एक सिपाही ने सूझबूझ और तत्परता से युवक को पीछे से पकड़कर खींच लिया और उसकी जान बचा ली।
घटना से राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक फ्लाईओवर की रेलिंग के पास खड़ा होकर नीचे झांक रहा था और खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
कुछ ही देर में गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एक सिपाही ने बिना देर किए युवक के पास जाकर पीछे से उसे पकड़कर नीचे खींच लिया। पुलिस ने युवक को नीचे उतारकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया और उसे समझाने का प्रयास किया।
Agra Live News:डॉक्टर ने देखा नब्ज, 10 सेकेंड में थमा दिल! – Agra Live News
प्राथमिक पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया