Agra Live News:
इंद्रपुरी इलाके में करंट लगने से 12वीं के छात्र प्रकाश (21) की दर्दनाक मौत हो गई। मामले में मृतक के पिता गजेंद्र सिंह ने टोरंट पावर कंपनी के पूर्व उपाध्यक्ष और वर्तमान प्रबंधक (जीएम) शैलेष देसाई, पीआरओ भूपेंद्र कुमार और कंपनी के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है। लापरवाही का आरोप लगाया गया है कि कंपनी की बिजली लाइन में करंट सड़क पर फैल गया था, जिससे प्रकाश की जान गई।
क्या हुआ हादसे के दिन?
खिरारी, राया, मथुरा निवासी प्रकाश आगरा के इंद्रपुरी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। शनिवार दोपहर वह लाइब्रेरी जा रहे थे। उसी समय भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था। पानी में चलते हुए प्रकाश को करंट लगा और वह तड़पते हुए गिर पड़े। बिजली लगभग एक घंटे बाद ही बंद की जा सकी। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि टोरंट पावर की लापरवाही के कारण सड़क पर करंट दौड़ रहा था। बेटे को करंट ने अपनी ओर खींच लिया, लेकिन कंपनी ने समय पर बिजली काटने या मदद पहुंचाने में कोई पहल नहीं की। उन्होंने टोरंट पावर कंपनी के अधिकारी और कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई
एसीपी हरीपर्वत विनायक भोसले ने बताया कि लापरवाही से हुई मौत के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसमें सात साल तक की सजा का प्रावधान है। मामले से संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।