
Agra Live News:खेरागढ़ कस्बे में मंगलवार शाम मंडी मैदान के पास एक बिजली मिस्त्री का शव संदिग्ध हालात में मिला। मृतक की पहचान खटीक पाड़ा निवासी महेंद्र कुशवाहा (48) के रूप में हुई है, जो खेरागढ़-कागारौल रोड पर बिजली के उपकरणों की मरम्मत की दुकान चलाते थे।
सहायक अध्यापक भर्ती घोटाला: विजिलेंस जांच में खुलासा, डीआईओएस समेत 9 पर मुकदमा दर्ज – Agra Live News
परिजनों के अनुसार, वह सोमवार शाम किसी फोन कॉल के बाद घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे। मंगलवार को उनकी पत्नी दुकान पर पहुंची तो वह वहां भी नहीं मिले। शाम को उनका शव मंडी परिसर में मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
ACP इमरान अहमद ने बताया कि मामले की जांच फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्तों की मदद से की जा रही है। मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।