Agra Live News: ताजगंज और कमला नगर में चोरों ने घर और मंदिर को निशाना बनाया। ताजगंज क्षेत्र में पशु चिकित्सक हुब्बलाल के घर चोर सीढ़ी लगाकर घुसे और संदूक से लाखों के जेवरात व 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। परिवार की नींद रात को खटपट की आवाज से खुली, लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे।
वहीं, कमला नगर के राधा कृष्ण मंदिर से भगवान लड्डू गोपाल, कैला देवी और चामुंडा देवी की तीन मूर्तियां चोरी हो गईं। चोरी की सूचना पर लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दो आरोपियों गौरव वर्मा और भारत पाराशर को गिरफ्तार कर मूर्तियां बरामद कर लीं। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
एसीपी छत्ता पीके राया ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस को धन्यवाद दिया।