Agra Live News: आगरा के एमजी रोड पर शनिवार दोपहर हुई बारिश के बाद जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। स्थानीय व्यापारियों की शिकायत पर नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि मेट्रो कॉरपोरेशन ने केसी ड्रेन के नालियों को सड़क चौड़ीकरण के काम के दौरान आरसीसी से भर दिया था, जिससे जल निकासी बाधित हो गई थी।
आरसीसी को तोड़कर नालियों को खोला गया, जिसके बाद पानी की निकासी पुनः सुचारु हो सकी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि मेट्रो परियोजना के कार्यों से जल निकासी प्रणाली में बाधा आई थी, जिसकी वजह से जलभराव हुआ था। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम ने तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही करते हुए समस्या को दूर कर दिया है।
एक तरफ किलकारी, दूसरी तरफ चिता… मनीष की असमय मौत ने खुशी को मातम में बदल दिया। – Agra Live News
स्थानीय व्यापारियों ने नगर निगम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। नगर निगम ने इस प्रकार की लापरवाही को लेकर मेट्रो कॉरपोरेशन को भी निर्देश दिए हैं कि वे भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से बचाव करें।
रियल एस्टेट सेक्टर में फिर एक बड़ा झटका — अंसल API संकट में – Agra Live News