आगरा: विधायक के चाचा की मिठाई की दुकान पर नगर निगम कर्मियों और दुकानदारों में मारपीट, चालान विवाद से हंगामा
आगरा, खेरिया मोड़ (जगनेर रोड)
बुधवार दोपहर भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के चाचा जगदीश कुशवाहा की मिठाई की दुकान ‘नत्थी मिष्ठान भंडार’ पर नगर निगम टीम और दुकानदारों के बीच विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। विवाद की शुरुआत तब हुई जब नगर निगम के सेनेटरी फूड इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम ने दुकान में रखे प्लास्टिक के गिलास और पॉलिथीन पर ₹5000 का चालान काटना शुरू किया।
प्रेमिका की हत्या कर खुद पहुंचा चौकी, शादीशुदा प्रेमी बोला – ‘मुझसे गलती हो गई’ – Agra Live News
दुकानदार ने बताया कि ₹1000 की रसीद मिलने के बाद जब उन्होंने चालान की रकम कम करने के लिए विधायक का नाम लिया, तो इंस्पेक्टर ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद दुकानदार के भाई मुकेश कुशवाहा को बुलाया गया, जिन्होंने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन नगर निगम टीम नहीं मानी।
चालान विवाद के बाद नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर करीब 15-20 कर्मचारियों के साथ वापस आई। आरोप है कि उन्होंने डंडों से दुकानदार और उनके परिवार के सदस्यों की पिटाई की। बचाने आए भाई नीरज और पत्नी मंजू भी घायल हो गए। डर के कारण अन्य दुकानदार मदद के लिए आगे नहीं आए।
घटना के बाद नगर निगम कर्मियों ने दुकान के काउंटर और शटर भी तोड़ दिए। पुलिस चौकी पर दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया। तीन-तीन लोगों का मेडिकल कराया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विवाद के कारण इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।