आगरा: सावन की भक्ति में डूबा शहर, परिक्रमा मार्ग पर उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब
Agra Live News – सावन के दूसरे सोमवार से एक दिन पहले रविवार को आगरा शिवभक्ति के रंग में पूरी तरह रंगा नजर आया। ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयघोष से शहर की गलियां और बाजार गूंज उठे। लाखों की संख्या में शिवभक्तों ने चारों दिशाओं में स्थित महादेव मंदिरों की परिक्रमा करते हुए आस्था की मिसाल पेश की।
Agra News: आगरा पुलिस पर संवेदनहीनता का आरोप, गर्भवती महिला को छत से फेंका – Agra Live News
हाथों में जल से भरा लोटा, पैरों में घुंघरू और कमर में घंटियों की छन-छन—हर ओर भक्ति की अनूठी छटा देखने को मिली। श्रद्धालु नंगे पैर संकरी गलियों और प्रमुख मार्गों से होकर बाबा के जलाभिषेक के लिए बल्केश्वर महादेव मंदिर की ओर बढ़ते नजर आए।
विशेष परिक्रमा मार्ग और मंदिरों का दर्शन
रविवार शाम से नगर परिक्रमा का शुभारंभ हुआ, और रात 9 बजे के बाद परिक्रमार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने मन:कामेश्वर, राजेश्वर, रावली, पृथ्वीनाथ, कैलाश और वनखंडी महादेव मंदिरों के दर्शन करते हुए बल्केश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर परिक्रमा का समापन किया। बल्केश्वर मंदिर परिसर और मेला स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था, जहां सिर्फ भक्तों की लहर ही नजर आई।
भंडारों और भजनों से भरा माहौल
शहर में 5000 से ज्यादा स्थानों पर भंडारे लगाए गए थे। यहां पूड़ी-सब्जी, छोले-चावल, पाव भाजी, आइसक्रीम, फ्रूट चाट आदि का भोग भक्तों को परोसा गया। प्रमुख मार्गों पर लगाए गए साउंड सिस्टम से बजते भजनों पर भक्त झूमते भी नजर आए।
स्वास्थ्य सेवाएं और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
स्वास्थ्य विभाग की सात टीमें मार्ग में तैनात रहीं और गर्मी से परेशान श्रद्धालुओं को तत्काल राहत दी गई। जिला प्रशासन की टीम ने स्ट्रीट लाइट, गड्ढों और जलभराव की समस्याओं का समाधान समय रहते किया। स्मार्ट सिटी की कमांड कंट्रोल रूम से पूरे परिक्रमा मार्ग की निगरानी की गई।
बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत कपिल नागर ने बताया कि सोमवार को सुबह मंगला आरती और अभिषेक होगा, शाम को बाबा का दूल्हा स्वरूप
में भव्य श्रृंगार किया जाएगा।