Agra Live News:
ताज महोत्सव के लिए नया ठिकाना तलाशने की तैयारी, लाइट एंड साउंड शो अब होगा निशुल्क
आगरा। ताज महोत्सव के आयोजन स्थल में बदलाव की संभावना है। मंडलायुक्त शैलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पथकर एवं अवस्थापना समिति की बैठक में ज़िलाधिकारी (DM) की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं, जो महोत्सव के लिए नया स्थान खोजेगी।
Agra Live News:डॉक्टर ने देखा नब्ज, 10 सेकेंड में थमा दिल! – Agra Live News
अब तक यह आयोजन शिल्पग्राम में होता रहा है, लेकिन वहां यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिससे आयोजन में अड़चनें आ सकती हैं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहीद स्मारक में होने वाले लाइट एंड साउंड शो को अब मुफ्त किया जाएगा, ताकि अधिक दर्शक आकर्षित हो सकें। वहीं, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी की लाइटिंग व्यवस्था भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और सेना को सौंपी जाएगी।
National Doctors’ Day: शरीर का महत्वपूर्ण अंग होता है दांत: डॉ मान्या दीक्षित – Agra Live News