Agra Live News: फतेहाबाद के गांव नगला गड़रिया निवासी राधेश्याम ने बताया कि शाम बेटा बॉबी खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया था। रविवार सुबह करीब साढ़े नाै बजे नातिनी मीनू जब उसे खाने के लिए छत पर बुलाने गई तो बॉबी का शव पंखे की कुंडी से लटका था। उसकी चीखपुकार सुन परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिजनों ने बताया कि बॉबी की शादी करीब चार माह पूर्व इटावा जनपद के भदान गांव की खुशबू के साथ हुई । शनिवार दोपहर को पत्नी अपने चाचा के लड़के के साथ मायके गई । परिवार का कहना है कि बॉबी के मना करने के बाद भी पत्नी अपने मायके चली गई , जिससे बॉबी बहुत परेशान था।
Agra News: सावन सोमवार: दिल्ली जाने वाले रूट बदले, कई मार्गों पर नो एंट्री लागू – Agra Live News
आशंका है कि पत्नी के व्यवहार से आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। बॉबी तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और हलवाई का काम किया करता था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है । पुलिस मामले की जांच में लगी है।