Agra Live News:
ट्रांस यमुना के राकेश नगर में बंद मकान के अंदर 26 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित युवक के भाई बहोरन सिंह ने बताया कि उनका परिवार इलाके में रहता है और पहले ही यादव जाति के कुछ युवकों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि इस मामले में एक यादव सिपाही की शह पर पुलिस उल्टा उन्हें धमका रही थी, जिससे परिवार को घर छोड़कर छिपकर रहना पड़ा। युवक चोरी-छिपे घर में आता और सोता था।
बहोरन सिंह ने बताया कि 1 जून को सुमित नगर के अमित यादव, नगला किशन लाल के रेती यादव, सती नगर के मोनू सविता और कुछ अज्ञात युवकों ने पुराने विवाद के चलते उनके घर अचानक हमला किया और तमंचे से फायर किए। इसके बाद हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था।
परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस के दारोगा और सिपाहियों ने उन्हें धमकाया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Agra News: शहीद स्मारक साउंड एंड लाइट शो की टिकट दरों में कटौती – अब भारतीय पर्यटकों को मिलेगी सिर्फ ₹50 में एंट्री: ADA का फैसला
यह घटना आगरा में कानून व्यवस्था और पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करती है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।