
Agra Live News: आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के मोहम्मदपुर में शुक्रवार देर रात एक कालीन गोदाम में भीषण आग लग गई। यह गोदाम मोदी एंटरप्राइजेज के नाम से संचालित है, जो कपिल मीरचंदानी का बताया जा रहा है। गोदाम में कालीन की ट्रेडिंग होती है और यह तीन मंजिला इमारत है।
रात करीब 12 बजे गार्ड ने गोदाम से उठती लपटें देखीं और तत्काल मालिक को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) देवेंद्र सिंह के अनुसार, सूचना मिलते ही शास्त्रीपुरम, संजय प्लेस और ईदगाह स्टेशनों से दमकल गाड़ियाँ मौके पर रवाना की गईं।
गोदाम के पास ही दो फैक्ट्रियां और डॉ. एमपीएस स्कूल भी स्थित हैं, जिससे आग फैलने का खतरा बढ़ गया था। लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच कर रही है। नुकसान का आकलन आग पूरी तरह बुझने के बाद ही हो सकेगा, लेकिन अनुमान है कि लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।