Agra Live News: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक, परास्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख सीटें अब भी खाली हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 15 जुलाई तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराने पर प्रवेश का अवसर नहीं मिलेगा, क्योंकि इसके बाद तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।
UP में राशन माफिया से मिलीभगत का सनसनीखेज मामला! एडीएम की मुश्किलें बढ़ीं – Agra Live News
572 कॉलेजों में हैं 3.48 लाख सीटें
डीन एकेडमिक प्रो. मनुप्रताप सिंह के अनुसार, विश्वविद्यालय के 572 कॉलेजों में कुल 3,48,995 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से 5328 सीटें आवासीय संस्थानों में और 3,43,667 कॉलेजों में हैं। इस वर्ष अब तक केवल 79,818 विद्यार्थियों ने ही समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराया है, जबकि लगभग 2.80 लाख सीटों पर पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है।
इनमें से 64,064 छात्रों ने कॉलेज का चयन कर लिया है और 60,360 छात्रों ने अकादमिक प्रोफाइल भी अपलोड कर दी है।
प्रवेश प्रक्रिया और शुल्क
प्रवेश के लिए छात्रों को समर्थ पोर्टल पर 400 रुपये शुल्क देकर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद वे स्नातक, परास्नातक और व्यावसायिक कोर्सों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन 5 कोर्सों के लिए बाद में शुरू होगा पंजीकरण
प्रो. सिंह ने बताया कि एलएलबी, बीए एलएलबी, बीपीएड, बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों के लिए फिलहाल पंजीकरण शुरू नहीं हुआ है। इन कोर्सों को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया और नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) से मंजूरी मिलते ही पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।