Agra Live New:थाना अछनेरा पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर चेकिंग के दौरान 10 चोरी की बाइकों के साथ तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा, गौरव सिंह ने तहसील किरावली स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान किया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे सांधन रोड पर अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान तीनों आरोपी पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णपाल (ग्राम लोरिया, थाना कागारौल), अनुराग (गढ़ी रामबल, थाना फरह, जिला मथुरा), और अमित (ग्राम नूरपुर हसैला, थाना चिकसाना, भरतपुर) शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपनी शौक पुरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे और चोरी की बाइकें आगरा व भरतपुर में बेचते थे। अब तक सात बाइक की पहचान हो चुकी है, जबकि तीन की पहचान नहीं हो सकी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।