Agra Live News: आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में रात को घर में घुसकर 11वीं की छात्रा से 17 वर्षीय सहपाठी ने दुष्कर्म किया। उसके साथ दो साथियों ने छेड़खानी की। बेटी की चीख सुन मां जाग गईं। उन्होंने शोर मचाया तो पिता आए। आरोपी को कमरे में बंद कर दिया साथी भाग गए। किशोर न्याय बोर्ड ने आरोपी को किशोर गृह भेज दिया।
एसीपी छत्ता पियूष कांत राय ने बताया कि किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराएगे। मेडिकल कराया गया । अन्य को गिरफ्तार करेंगे। घर से भागे दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में दिख हैं। आरोपी ने भी पूछताछ में साथियों के नाम बताए ।