म्यूजिक डायरेक्टर बनने का झांसा देकर GRP के सिपाही से साइबर ठगों ने हड़पे 5.32 लाख, इंस्टाग्राम पर रची गई थी साजिश
AgraLiveNews
आगरा में एक होनहार सिपाही जो संगीत में गहरी रुचि रखता है, साइबर ठगों का शिकार हो गया। जीआरपी में तैनात सिपाही अरुण कुमार शर्मा से एक फर्जी म्यूजिक डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया और बड़ा गायक बनाने का सपना दिखाकर ₹5.32 लाख रुपये की ठगी कर डाली।
इंस्टाग्राम से की गई ठगी की शुरुआत
सिपाही अरुण ने बताया कि “Mohammad Irfan Ali” नामक एक इंस्टाग्राम आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। आरोपी ने खुद को म्यूजिक डायरेक्टर बताते हुए उनकी गायन प्रतिभा की प्रशंसा की। बड़े संगीतकारों के साथ फोटो शेयर कर विश्वसनीयता बनाई और कहा कि वह उन्हें Believe Music India नामक कंपनी में मौका दिला सकता है।
सिक्योरिटी मनी के नाम पर ठगे लाखों
कुछ दिनों की बातचीत के बाद आरोपी ने गाना रिकॉर्ड कराने के नाम पर सिक्योरिटी मनी जमा करने को कहा। रुपये लौटाने का आश्वासन भी दिया गया। विश्वास में आकर अरुण ने 7 अक्टूबर 2024 से 13 जनवरी 2025 के बीच UPI के माध्यम से 5.32 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। मगर न तो गाना रिकॉर्ड हुआ और न ही पैसे लौटाए गए।
आरोपी ने किया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक
जब अरुण ने काम में देरी की शिकायत की, तो आरोपी बहाने बनाता रहा और अंत में उसे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद अरुण को समझ आया कि वे साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं।
साइबर थाना में मुकदमा दर्ज
सिपाही ने ACP हरीपर्वत को शिकायत दी, जिसके आधार पर साइबर थाना आगरा
में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में सामने आया है कि इसी तरह की ठगी कई और लोगों के साथ भी की गई है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।