Agra Live News:चक्कर आने की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे बुजुर्ग, 10 सेकेंड में हुआ हार्ट ब्लॉक – CPR देकर बचाई जान
आगरा में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की जान डॉक्टर की तत्परता और सूझबूझ से बच गई। बुजुर्ग चक्कर आने की शिकायत लेकर क्लीनिक पहुंचे थे। उन्होंने जैसे ही अपनी तकलीफ बतानी शुरू की, वैसे ही अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।
डॉक्टर ने तुरंत उनकी नब्ज जांची तो पाया कि हार्ट ब्लॉक हो गया है। बिना देर किए डॉक्टर ने CPR देना शुरू किया। महज 10 सेकेंड के भीतर बुजुर्ग को होश आ गया और उनकी जान बच गई।
बुजुर्ग ने बताया, “मेरी आंखों के आगे अंधेरा छा गया था… मुझे लगा अब कुछ नहीं बचा।” डॉक्टर की तत्परता और CPR तकनीक ने उन्हें नई जिंदगी दी।