पुलिस लाइन में खून से लथपथ मिला सिपाही का शव, साथियों की निकली चीख, गुस्से में हाईवे किया जाम
फिरोजाबाद में पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एक आरक्षी ने पुलिस लाइन की बैरक नंबर एक की तीन मंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी। हादसे के बाद जैसे ही आरक्षी नीचे जाकर गिरा तो पूरे बैरक में अफरातफरी मच गई। साथी आरक्षी बुरी तरह आक्रोशित हो उठे। हंगामा काटते हुए पुलिस लाइन के बाहर आकर उनोने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे एसएसपी के समझाने के बाद आरक्षियों ने जाकर जाम खोल दिया। हालांकि पुलिस के आला अफसर इसे आत्महत्या न बताकर एक हादसा बता रहे हैं।
छोले-भटूरे खाए, फिर पहुंचीं अस्पताल: UP के आवासीय विद्यालय में 28 छात्राएं बीमार, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद भर्ती – Agra Live News
आरक्षी छत से सिर के बल नीचे आ गिरा । सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। जब उसके साथी आरक्षियों ने उसे खून से लथपथ देखा तो उन सब की चीखें निकल पड़ी। उसे तुरंत सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था । इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। साथी आरक्षी उसके आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं।
पुलिस अफसर साफ तौर पर इस बात से इन्कार कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पैर फिसलने से छत से गिरकर उस आरक्षी की मौत हुई है। मामले की जानकारी पर आगरा रेंज के डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय भी पुलिस लाइन पहुंच गए । उन्होंने मामले की पूरी जानकारी की है।मूल रूप से गाजियाबाद के एम-17 प्रताप विहार सेक्टर 12 निवासी किशन पाल सिंह पुलिस विभाग में एसआई के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके तीन पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र तरुण कुमारपुलिस भर्ती परीक्षा में चयन के बाद फिरोजाबाद पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आया हुआ था। बुधवार सुबह परेड समाप्त होने के बाद उक्त रंगरुट आरक्षी ने बैरक नंबर एक की तीन मंजिला छत से कूदकर अपनी जान दे दी।