
ढाई माह से अधिक की बंदी के बाद अनलाॅक-1 में सोमवार को ताजनगरी स्थित होटलों व गेस्ट हाउस को केंद व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार खोला गया। सुबह से खोले गए होटलों में सिर्फ साफ-सफाई, मेंटीनेंस और कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन को कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। हांलाकि ताजनगरी में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सदस्य होटल, टूरिस्ट वेलफेयर चैंबर से जुड़े एंपोरियम बंद रहे। एप्रूव्ड टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन का इन्हें समर्थन प्राप्त है।
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय के आदेश पर देशभर के स्मारक 17 मार्च काे बंद कर दिए थे। इसके साथ ही ताजनगरी के होटलों का खाली होने व बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया था। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और 23 मार्च को आगरा में लॉक डाउन के साथ ही आगरा के सभी होटल बंद हो गए। ढाई माह से अधिक समय से हाेटल व गेस्ट हाउस बंद हैं। प्रशासन ने रविवार को होटल व गेस्ट हाउस के संचालन का आदेश जारी कर दिया था। हालांकि, शहर के करीब 60 फीसद होटल व गेस्ट हाउस बंद रहेंगे। उन्होंने अभी बंद रखने का ही निर्णय लिया है। जो होटल खुलेे हैं उनकी योजना दो से तीन दिन में साफ-सफाई कराने की है। सितारा होटल अभी कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन को जरूरी व्यवस्थाएं व स्टाफ का प्रशिक्षण कराने की योजना पर चार से पांच दिन काम करेंगे।
अभी नहीं आएंगे पर्यटक
ताजनगरी के होटल व गेस्ट हाउस भले ही सोमवार से खोल दिए गए लेकिन पर्यटकों का अभी कुछ पता नहीं है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं और श्रमिक ट्रेनों को छोड़कर पर्यटकों के लिए अनुकूल मानी जाने वाली गतिमान, शताब्दी और ताज एक्सप्रेस अभी बंद ही हैं। दिल्ली का बॉर्डर सील है। ताजमहल भी अभी बंद ही रहेगा, इस स्थिति में आगरा में पर्यटकों का आना पर्यटन उद्यमी भी संभव नहीं मान रहे हैं।
होम डिलीवरी ही कर सकेंगे रेस्टोरेंट
कैंटोनमेंट व बफर जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में स्थित रेस्टोरेंट को अभी होम डिलीवरी की ही अनुमति रहेगी। वो किसी को रेस्टोरेंट में बैठाकर सर्विस नहीं देंगे।
होटल खोलने को यह हैं शर्तें
– कंटेनमेंट व बफर जोन में होटल, गेस्ट हाउस व रेस्टोरेंट नहीं खुल सकेंगे।
– खाद्य पदार्थ व पेय पदार्थ की केवल रूम सर्विस होगी।
– केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक दूरी समेत अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
आगरा में पर्यटन व हैंडीक्राफ्ट कारोबार की स्थिति
– आगरा में पर्यटन का करीब पांच हजार करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार है।
– शहर में डेढ़ दर्जन के करीब सितारा होटल, 450 के करीब बजट क्लास होटल, 100 से अधिक पेइंग गेस्ट हाउस और 150 से अधिक रेस्टोरेंट हैं।
होटल स्टाफ की ट्रेनिंग व व्यवस्था कराना प्राथमिकता
टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के अध्यक्ष हरी सुकुमार ने बताया कि हम एक साथ होटल खोलने की बजाय चरणों में होटल खोलेंगे। 12 जून तक एसोसिएशन के होटल खुल जाएंगे। कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार होटल स्टाफ का प्रशिक्षण, होटल में व्यवस्थाएं आदि की जानी हैं। तत्काल होटल खोलने का कोई लाभ नहीं है। दिल्ली का बॉर्डर बंद होने से पर्यटक तो आ नहीं सकते। होम डिलीवीरी को रेस्टोरेंट चालू कर सकते हैं।