Agra Live News: आगरा के गांव लड़ामदा में होली वाले दिन पुष्पेंद्र चौहान की घर में हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या किसी और ने नहीं की बल्कि उसके पिता ने ही की थी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से हत्या की पुष्टि हुयी आरोपी पिता को जेल भेज दिया गया है ।
घाव में रखा कारतूस
सामने आया ह। कहा गया है आरोपी अपनी पुत्रवधू पर बुरी नजर रखता था। बेटा झगड़ा होने पर अलग होकर मथुरा जाकर रहने लगा। हत्या को आत्महत्या दर्शाने दिखने के लिए घाव में कारतूस रखा था। पुलिस ने आरोपी पिता को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज। घटना वाले दिन लड़ामदा निवासी चरन सिंह ने पुलिस को कॉल करके हत्या की जानकारी दी। बताया कि बेटे पुष्पेंद्र चौहान के सीने में गोली मारकर आत्महत्या की है। वह होली पर मिलने घर आया था। पुलिस घर पर पहुंच गई। पिता के अलावा वहां दादी चंद्रवती थी। पुष्पेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।