उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (UPMRC) ने नेशनल हाईवे‑19 स्थित खंदारी चौराहा से ISBT तक के 1 किमी लंबे खंड में मेट्रो निर्माण के कार्य में जोरदार गति पकड़ी है:
43 पिलर तैयार हो चुके हैं, जो एलिवेटेड ट्रैक के मुख्य स्तंभ हैं
- कुल 82 में से 70 गर्डर (U‑girder) इस भाग में स्थापित किए जा चुके हैं
- अब जुलाई से ट्रैक बिछाने, बिजली लाइन डालने, और सिग्नलिग कार्य तीन हफ्ते तक तेज़ी से किए जाएंगे, ताकि इस हिस्से को चलाने योग्य बनाया जा सके
- जुलाई-अंत तक: प्राथमिक रूप से ताज ईस्ट गेट से ISBT तक मेट्रो संचालन शुरू होने की संभावना है
- ISBT पर फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य भी प्लान में है, जिससे यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से बस अड्डा तक सीधे पहुंच का आधार मिलेगा
agra live news