राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित खंदारी बाजार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही छह साल की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि महिला ने यह वारदात अपने पति को फंसाने के इरादे से की।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला रोशनी खान और उसका प्रेमी उदित जायसवाल को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने सोमवार रात को मासूम सोना की गला दबाकर हत्या की।
पति को फंसाना चाहती थी रोशनी
जांच में सामने आया कि रोशनी खान का अपने पति शाहरूख से विवाद चल रहा था और वह उसे जेल भिजवाना चाहती थी। इसी कारण उसने बेटी की हत्या की साजिश रची और हत्या के बाद उसे ऐसा दिखाने की योजना बनाई जैसे वारदात शाहरूख ने की हो।
Agra News: ग्रेटर आगरा के विकास के लिए सर्वे शुरू, किसानों को मिला मुआवजा – Agra Live News
प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश
पुलिस का कहना है कि रोशनी और उदित के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध थे। शाहरूख को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर मासूम सोना की हत्या की योजना बनाई। सोमवार रात को उन्होंने मासूम का गला दबा दिया। वारदात के बाद शव को घर में ही छोड़ दिया गया।
पुलिस की सतर्कता से खुला राज
शुरुआती जांच में जब पुलिस को रोशनी के बयान संदिग्ध लगे, तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई। इसके बाद उसने पूरी सच्चाई कबूल ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नाौवीं पास की चालाकी: मंदिर में सीखी पुलिस की बोली, अफसरों को भी बना लिया शिकार! – Agra Live News
मासूम की हत्या से मोहल्ले में मातम
छह साल की सोना की हत्या से खंदारी बाजार और आसपास के इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। पड़ोसी और रिश्तेदार इस वारदात से स्तब्ध हैं कि एक मां कैसे इतनी बेरहम हो सकती है।
किशोर की चीख दबा दी… गला घोंटा, फिर आधे घंटे तक लाश के पास बैठा रहा हैवान – Agra Live News
अभियुक्तों से पूछताछ जारी
कैसरबाग थाना पुलिस ने रोशनी और उदित को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि साजिश में कोई और तो शामिल नहीं था।