Agra Live News: थाना हरीपर्वत क्षेत्र के सुल्तागंज पुलिया निवासी कुणाल प्रजापति (20) की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके दो कथित दोस्तों ने ही की थी। आरोपियों ने पहले उसे सस्ता सोना दिलाने के नाम पर बुलाया, फिर सुनसान खेतों में ले जाकर उसकी ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी।
1.50 लाख रुपये के लेन-देन में ली गई जान
पुलिस ने इस मामले में पैसई (खंदौली) निवासी शिवम यादव और बरहन निवासी डॉली उर्फ लक्ष्मीकांत को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुणाल से 1.50 लाख रुपये सस्ते सोने के नाम पर लिए गए थे। जब वह पैसे लेकर पहुंचा, तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद रकम को आपस में बांट लिया गया। डॉली को 75 हजार रुपये दिए गए, जबकि बाकी रकम शिवम ने अपने पास रख ली।
27 जून को कॉल आने के बाद निकला था घर से
कुणाल अपने पिता के साथ हलवाई का काम करता था। 27 जून को एक कॉल आने के बाद वह घर से निकला, जिसके बाद वह कभी नहीं लौटा। जाते समय उसकी मां विरमा से अंतिम बातचीत हुई थी, जिसमें उसने बताया कि वह शिवम के साथ है और चारों ओर खेत हैं, पता नहीं कहां ले जाया जा रहा है। इस बातचीत की वॉइस रिकॉर्डिंग परिजनों के पास मौजूद है।
Agra News: आवास विकास परिषद ने कमलानगर में अवैध निर्माण पर चलाया अभियान, नोटिस जारी – Agra Live News
28 जून को दर्ज कराई गई गुमशुदगी
जब कुणाल रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और अगले दिन 28 जून को थाना हरीपर्वत में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच की, जिससे शिवम और डॉली की भूमिका सामने आई।
हत्या की पुष्टि के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने जब दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और वारदात में प्रयुक्त ईंट और अन्य सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।
परिवार सदमे में, इलाके में गुस्सा
कुणाल की मौत से परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर है। पिता ने कहा कि “बेटा मेहनत से कमाने में लगा था, लेकिन लालच में आकर उसके दोस्तों ने ही धोखा दे दिया।” पुलिस का कहना है कि मामला अब पूरी तरह सुलझा लिया गया है और चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी।