Agra Live News:प्रेम में लीन नाग-नागिन बने भीड़ की हैवानियत का शिकार, एक तरफ जहां नाग-नागिन का प्रेम नृत्य लोगों के लिए अद्भुत नजारा होता है, वहीं आगरा से आई एक घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यह दिल दहला देने वाली घटना पिनाहट ब्लॉक के विप्रावली गांव की है, जहां एक नाग-नागिन जोड़ा खेत में अठखेलियां करता नजर आया।
डांस करते नाग-नागिन का वीडियो हुआ वायरल
गांव के खेत में नाग-नागिन का जोड़ा घंटों तक प्रेम नृत्य करता रहा। यह दृश्य देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कुछ युवाओं ने इस खूबसूरत पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अंधविश्वास ने छीन ली जान
लेकिन प्रेम के इस प्रतीक को देखने वाली भीड़ में ही कुछ लोग ऐसे भी थे जो अंधविश्वास के शिकार निकले। वीडियो रिकॉर्डिंग के कुछ देर बाद ही गांव के कुछ युवकों ने लाठियों से हमला कर नाग-नागिन की बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं, उनके शवों को जलाने का भी वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है।
कुछ ग्रामीणों ने किया विरोध, लेकिन…
हालांकि गांव में कुछ लोगों ने इस कृत्य का विरोध भी किया और दावा किया कि नाग-नागिन को नहीं मारा गया, लेकिन जो वीडियो सामने आया है, वो सच्चाई को बयान कर रहा है। यह घटना ना सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि जीवों के प्रति दया और प्रकृति प्रेम को भी ठेस पहुंचाने वाली है।