Agra live news : शहर में संपत्ति खरीदना अब और महंगा होने जा रहा है। जिला निबंधक कार्यालय ने बृहस्पतिवार को वर्ष 2025 के लिए प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची सार्वजनिक कर दी है। इस सूची के अनुसार, भगवान टॉकीज से प्रतापपुरा तक एमजी रोड पर जमीन की कीमतों में 40 से 50 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तक की बढ़ोतरी होगी।
वहीं, संजय प्लेस स्थित गोदामों, दुकानों और कार्यालयों के कारपेट एरिया की दरों में 60 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। यह इजाफा कारोबारी वर्ग के लिए बड़ा असर डालेगा!
45% तक बढ़े दाम – चौड़ी सड़कों पर जोर
9 से 18 मीटर तक चौड़ी सड़कों के किनारे की जमीनों पर सर्किल रेट में 45% तक की वृद्धि की गई है। शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों की यह नई रेट सूची रियल एस्टेट बाजार में हलचल मचा रही है।
📅 2 जुलाई तक दे सकते हैं आपत्ति
प्रशासन ने नागरिकों और रियल एस्टेट कारोबारियों को राहत देते हुए इस प्रस्ताव पर 2 जुलाई 2025 तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया है। इसके बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी और नई दरें लागू होंगी।