📰 रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात: पत्नी की बेवफाई ,पति को पीटकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी

यूपी के मैनपुरी जनपद में रिश्तों को कलंकित करपत्नी की बेवफाई मामला सामने आया है। कुर्रा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मायके से पत्नी को विदा कराकर ला रहे एक युवक को बीच रास्ते में ही उसकी पत्नी के प्रेमी और उसके साथियों ने घेर लिया।
पीड़ित युवक विकास ने बताया कि जैसे ही वह पत्नी प्रतीक्षा को लेकर लौट रहा था, रास्ते में चार लोगों ने उसे रोका। इनमें उसकी पत्नी का प्रेमी भी शामिल था। आरोप है कि सभी ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर प्रतीक्षा को जबरन अपने साथ ले गए।
विकास का यह भी कहना है कि उसकी पत्नी पहले भी इन आरोपियों के साथ जा चुकी है, और यह पूरी साजिश पहले से रची गई थी।
कुर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने पुष्टि की है कि पीड़ित की शिकायत पर पत्नी, उसके प्रेमी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।