आगरा: सब्जी खरीदने गई मां-बेटी का विवाद बढ़ा, डेयरी पर हमला और तोड़फोड़, पुलिस ने किया केस दर्ज
आगरा: शहर के प्रकाश नगर (एत्माद्दौला क्षेत्र) में सोमवार शाम को सब्जी खरीदने गई मां-बेटी और दुकानदारों के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि डेयरी संचालक को थप्पड़ मारा गया, जिसके बाद मां-बेटी की पिटाई की गई। कुछ देर बाद हमलावरों ने डेयरी पर धावा बोलते हुए मारपीट और तोड़फोड़ कर दी। इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
जानकारी के मुताबिक, शकीना और उनकी बेटी साहिबा सोमवार शाम करीब 6 बजे प्रकाश नगर में सब्जी खरीदने गई थीं। सब्जी विक्रेता साहब सिंह निषाद उस वक्त दुकान के सामने लगी कैनोपी (छतरी) हटा रहे थे। मां-बेटी ने उनसे जल्दी सब्जी देने की बात कही और कैनोपी हटाने से मना किया।
डेयरी संचालक पर थप्पड़, फिर मां-बेटी की पिटाई
पास ही स्थित डेयरी और कपड़े की दुकान के मालिक आशीष तोमर ने विवाद में हस्तक्षेप करते हुए मां-बेटी से कहा कि वे कहीं और से सब्जी खरीद लें। इस पर विवाद बढ़ गया और आरोप है कि शकीना ने आशीष को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद स्थानीय दुकानदार जुट गए और मां-बेटी की पिटाई कर दी गई।
डेयरी पर हमला और तोड़फोड़
घटना के बाद शकीना और साहिबा घर गईं और अपने परिजनों को जानकारी दी। कुछ ही देर में कई लोग डेयरी पर पहुंचे और मारपीट के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी। दो फ्रिज को गिरा दिया गया, सामान फेंक दिया गया। मौके पर भीड़ जुटने पर हमलावर फरार हो गए।
दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप
शकीना पक्ष का कहना है कि उनके साथ मारपीट हुई, लेकिन पुलिस ने अभी तक उनके पक्ष में कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, डेयरी संचालक की ओर से तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस की कार्रवाई
एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय ने बताया कि घटना में डेयरी संचालक आशीष तोमर की तहरीर पर साहिबा, इरफान, बब्बू और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा और तोड़फोड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।