कोरोना संक्रमण से जूझ रहे आगरा पर टिड्डी दल ने भी आक्रमण कर दिया है । इस दोहरी मुसीबत से प्रशासन की चिंता और अधिक बढ़ गईं हैं। अधिकारी सोमवार की रात से इस मुसीबत से निपटने के लिए जुट गए हैं। किसानों को सतर्क और आगाह किया जा रहा है। जिले में कई जगह कीटनाशक मशीनों के साथ टीमें तैनात कर दी हैं। इतना ही नहीं शहर में मंडरा रही टिड्डियों को मार गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
टिड्टी दल ने सोमवार को जिले की सीमा में प्रवेश किया। रात तकरीबन नौ बजे शहर के बीचोंबीच स्थित पालीवाल पार्क पर टिड्डियों ने हमला बोल दिया । शहर के रामबाग, शांता टॉवर, मोती की बगीची में टिड्डियां घरों के अंदर घुस आयी । महिलाओं ने इन्हें भगाने को बर्तन बजाए। बड़ी-बड़ी टिड्डियों को देखकर लोग दहशत में आ गए है । रातभर शहर के कुछ इलाकों में टिड्डी दल मंडराता रहा। मंगलवार सुबह जब लोगों की आंख खुली तो आसमान पर टिड्डियों का झुंड देखकर लोग सहम गए। पार्कों में पेड़ों पर टिड्डियां लिपटी हुई मिलीं। टिड्डियों ने पेड़-पौधों को काफी नुकसान पहुंचा दिया है। प्रशासन की टीमें टिड्डी दल पर कीटनाशक छिड़काव करने में जुटी हैं।